ताजा खबर

महबूबा बनीं J-K की पहली महिला CM, निर्मल सिंह ने भी ली शपथ

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला सीएम बन गई हैं. महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं.

मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के डॉ. निर्मल सिंह को गवर्नर एनएन वोहरा ने  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. माना जा रहा है कि निर्मल सिंह दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बनेंगे. महबूबा अपनी सरकार में अल्ताफ बुखारी की जगह सैयद फारुक अंद्राबी को शामिल करेंगी.

87 में 56 विधायक सरकार के साथ
पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के पास राज्य के 87 में से 56 विधायकों का समर्थन है. पीडीपी की राज्य में 27 और बीजेपी की 25 सीटें हैं. सरकार को सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.

Related Articles

Back to top button