हर बार ईडन गार्डंस में टूटा है भारतीयों का ‘दिल’

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट कर दिया है। ले‌किन इसमें ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं, क्योंकि झटके वाली बात यह है कि हर बार यहां भारतीयों का ही दिल टूटा है।