शिक्षा

करसन भाई की सोच ने बनाया अरबपति, पढ़ें सफलता की कहानी

एक ऐसा उद्योगपति जिनका बचपन गरीबी में बीता और कोई खास डिग्री भी नहीं ले पाई, वह अपनी सोच और मेहनत से आज ऐसी बुलंदी पर हैं कि लोग उनका नाम लेते नहीं थक रहे हैं।

नाम है करसन भाई पटेल। इन्होंने 1969 में वाशिंग पाउडर ‘निरमा’ शुरू किया। निरमा को इन्होंने लोगों से इस कदर जोड़ा कि लोग आज भी जनरल स्‍टोर में निरमा मांगने लगते हैं। बताया जा रहा है कि जब करसन भाई ने निरमा नाम से वॉशिंग पाउडर का कारोबार तब शुरू किया जब इस धंधे में उतरने के बारे में कोई सोच भी नहीं रहा था।

उस वक्त कुछ गिनी चुनी ही विदेशी कंपनियां थी जो डिटर्जेंट का काम कर रही थीं। लेकिन उन्होंने चंद रुपयों से यह काम कैसे शुरू किया और निरमा को कैसे एक ब्रांड बनाया यह कहानी भी प्रभावित करने वाली है।

Related Articles

Back to top button