व्यापार समाचार
बाबा रामदेव को टक्कर देंगे राम रहीम, बाजार में उतारे 151 उत्पाद
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के उत्पाद आप अक्सर बाजार में देखते है। पर अब एक और बाबा रामदेव के उत्पादों को टक्कर देने के लिए बाजार में उतर आए हैं। ये हैं बाबा राम रहीम। बाबा राम रहीम को आपने फिल्म MSG में जरूर देखा होगा।
डेरा सच्चा सौदा की कंपनी एमएसजी ऑल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने बाजार मे 151 उत्पाद उतार रही है। डेरा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन उत्पादों में बासमती चावल, चाय, दालें और बिस्कुट शामिल जैसे खाद्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
साथ ही कंपनी जैविक उर्वरक भी बेचेगी। कंपनी के निदेशक सीपी अरोड़ा के मुताबिक उनके उत्पाद सभी मानकों पर खरे उतरे हैं। और जल्द ही लोगों के बीच अपनी जगह बना लेंगे।