ताजा खबर

कासगंज में नाग-नागिन का डांस, सावन के पहले सोमवार पर दिखा अद्भुत नजारा, लोगों में बना चर्चा का विषय

कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव नगला जोर में एक नाग-नागिन के जोड़े का आपस में अठखेलियां करते हुए वीडियो सामने आया है। वहीं नाग-नागिन का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी बनी हुई ह। सावन के महीने में ज्यादातर नाग-नागिन अपने बिलों से बाहर निकलते हैं। नाग-नागिन के जोड़ों की ऐसी फोटो और वीडियो भी सामने आती है, जो लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है।

लोगों में कौतूहल का विषय बना

आपको बता दें कि एक नाग-नागिन का जोड़ा खुले में अठखेलियां कर रहा था। लोगों की जब इन पर नजर पड़ी तो वीडियो शूट भी कर लिया। यह वीडियो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। नाग-नागिन के अदभुत प्रेम का यह नजारा कासगंज जिले के ढोलना क्षेत्र के गांव नगला जोर में देखने को मिला। दरअसल में इस गांव के लोग रविवार को खेतों पर गए थे, तभी नाग-नागिन को एक दूसरे से लिपटा देखकर सन्न रह गए। देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए।

Related Articles

Back to top button