अन्य

मुलायम की एक और बहू की पॉलिटिक्स में एंट्री, शादी से पहले कुछ यूं दिखती थीं

लखनऊ. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से विधानसभा-2017 चुनाव के लिए टिकट मिला है। वह सोशल एक्टिविस्ट के रूप में लंबे समय से काम कर रही हैं। नरेंद्र मोदी की तारीफ कर वह पहले भी चर्चा में आ चुकी हैं। बताते चलें कि मुलायम सिंह की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी कन्नौज से सांसद हैं। मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक से हुई है लव मैरिज…
– लखनऊ के पत्रकार अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी अपर्णा बिष्ट की शादी प्रतीक यादव से 2011 में हुई थी।
– इस शादी में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी।
– अपर्णा और प्रतीक बचपन से एक-दूसरे को जानते थे।
– ब्रिटेन के अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ से बातचीत में उन्होंने 2011 में कहा था, ‘हम 8 साल से दोस्त हैं। आप हमें हाईस्कूल स्वीट हार्ट्स कह सकते हैं।’
– अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।
प्रतीक की बॉडी पर फिदा हुईं थी अपर्णा
– 1988 में जन्मे प्रतीक कभी बॉडी बिल्डर हुआ करते थे।
– अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह प्रतीक की बॉडी पर ही फिदा हुई थीं।
– साल 2012 में उन्हें एक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग वेबसाइट ने ‘द इंटरनेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द मंथ’ के टाइटल से नवाजा था।
– प्रतीक लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में डिग्री ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button