आगरा

कैंट स्टेशन पर रुकेगी प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस:यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आगरा । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज- लालगढ़ बन एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से शुरू कर दिया है, ये आगरा कैंट स्टेशन से भी होकर गुजरेगी, आगरा छावनी होशियारपुर के पुराने कोच को आधुनिक और उच्च क्षमता वाले कोच में परिवर्तित कर दिया गया है,
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 04103 प्रयागराज-लालगढ़ वनवे आज से चलेगी। इसमें 22 कोच हैं। ये आगरा कैंट स्टेशन से होकर भी गुजरेगी। इससे आगरा और आसपास के जिलों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
आधुनिक कोच होने से ट्रेन की संरचना में भी बदलाव हो गया है। ट्रेन संख्या 11905-11906 आगरा छावनी-होशियारपुर एक्सप्रेस में 19 डिब्बे हैं। इसमें सामान्य के 4, स्लीपर के 7, एसी द्वितीय के दो, एलएसएलआरडी, एलडब्ल्यूआरआरएम, एसी इकॉनमी के एक-एक कोच हैं। ये 14 दिसंबर से आगरा कैंट से और 15 दिसंबर से होशियारपुर से संचालित होगी।

Related Articles

Back to top button