खेल

31 साल की विनेश ने किया संन्यास से वापसी का एलान, बोलीं- इस बार मैं ओलंपिक में अकेली नहीं हूं

नई दिल्ली । भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (31) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास से वापसी का एलान किया और कहा कि वह अब अपना अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी। 2024 में विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद पदक नहीं जीत सकी थीं और अब उनका ख्वाब स्वर्ण पदक के उसी अधूरे सपने को पूरा करना है। 2024 में फाइनल में विनेश डिस्क्वालिफाई हुई थीं और कोई पदक नहीं जीत सकी थीं।
2024 पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में विनेश फोगाट इतिहास रचने के बेहद करीब थीं। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं और जिस फॉर्म में वह थीं, ऐसा लग रहा था कि वह स्वर्ण भी जीत जाएंगी, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भावनात्मक तौर पर टूटकर संन्यास की घोषणा कर दी थी।
विनेश ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पिछले डेढ़ साल में उन्होंने खुद से बहुत सवाल पूछे और खेल से दूर रहकर अपने सफर को समझने की कोशिश की। विनेश ने लिखा, ‘लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था। काफी लंबे समय तक, मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे मैट से दूर होने की जरूरत थी। दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी खुद की महत्वाकांक्षाओं से भी दूर रहने की जरूरत थी। कई वर्षों में पहली बार, मैंने खुद को सच में सांस लेने दिया।
विनेश ने लिखा, ‘मैंने उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल, वो कुर्बानियां और मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा और अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया और उसी चिंतन में मुझे सच मिला। मुझे अब भी यह खेल (कुश्ती) पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। उस खामोशी में, मैंने वह चीज पाई जिसे मैं भूल चुकी थी- वो आग कभी बुझी ही नहीं। वह बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी।’

Related Articles

Back to top button