बाइक टकराने पर चलाई गोली: शाह मार्केट में दुकानदारों से मारपीट की

आगरा । आगरा के शाह मार्केट में बाइक टकराने को लेकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक ने कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली एक दुकान के कर्मचारी को कनपटी को छूते हुए निकली। दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। एक युवक की तलाश की जा रही है।
घटना दोपहर की बताई जा रही है। दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया कि बाइक खड़ी करने के दौरान बाइकें टकरा गई। इस पर एक दुकान पर काम करने वाले लड़के ने विरोध किया। उसके विरोध करने पर एक युवक ने कर्मचारी को चांटा मारा। जिस पर तीन युवकों ने दुकानदारों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर किया।
गोली एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को छूता हुआ एक दुकान के शीशे में जाकर घुस गई। तीन लड़के दो बाइकों पर थे। एक प्लेटिना पर था। दो युवक स्पेलंडर पर थे। दुकानदार आशीष गुप्ता का कहना है कि एक युवक के पास दो पिस्टल थी। एक युवक के पास तमंचा था। जिससे फायर किया था।
भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया। एक युवक भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मारपीट और फायर करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



