आगरा

शंकर ग्रींस सोसायटी में लगी आग:टावर नंबर 5 व 6 में भरा धुआं, देर रात लोग फ्लैटों से बाहर निकले

आगरा । आगरा के ताजनगरी में डबल ट्री बाई हिल्टन होटल के सामने शंकर ग्रीन सोसायटी में देर रात आग लग गई। लोगों का कहना है कि आग सोसायटी के बराबर में बने कूडे़घर से लगी। आग लगने से अपार्टमेंट में धुआं भर गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
आग बेसमेंट 1 और 2 की ओर बढ़ रही थी, जहां सैकड़ों गाड़ियां खड़ी थीं। तत्काल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
शंकर ग्रींस में रहने वाले लोगों ने बताया कि सोसायटी के बराबर में खाली प्लाट है। जहां पर लोग कूड़ा डालते हैं। रात को कूडे़ में आग लग गई। इससे अपार्टमेंट में भी आग लग गई। आग की चपेट में टावर नंबर 5 और 6 आ गए। इनमें धुआं भर गया।
धुएं के चलते लिफ्ट बंद करनी पड़ी। लोग अपने फ्लैटों से निकलकर बाहर भागे। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, आग तेजी से बेसमेंट की ओर बढ़ रही थी।
बेसमेंट में 100 से ज्यादा कार खड़ी थीं। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट के फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल की गाड़ी और 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। फायरकर्मियों की तत्परता और निवासियों के सहयोग से किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Related Articles

Back to top button