आगरा

युवक ने 78 हजार डॉलर की धोखाधड़ी की:धीरज जैन के खिलाफ कंपनी ने जारी किया वीडियो

आगरा । आगरा के धीरज जैन वेस्ट अफ्रीका के डुआला (कैमरून) में फंसे हुए हैं। कंपनी ने उनका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया है। धीरज अपनी डेढ़ साल की बेटी और पत्नी सुप्रिया के साथ फंसे हैं। परिवार के पास बच्ची के लिए फॉमूर्ला मिल्क खरीदने तक के पैसे नहीं हैं।
धीरज जैन ने पहले कंपनी सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स पर आरोप लगाया था कि उनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए हैं। इसके बाद कंपनी ने भी वीडियो जारी किया। कंपनी ने इसमें कहा कि धीरज पर 78 हजार अमेरिकी डॉलर की वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।
धीरज के पिता धनपाल जैन ने बताया कि उनके बेटे ने पिछले 12 साल से पुणे की सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स में अकाउंट और फाइनेंस मैनेजर के पद पर काम किया। कंपनी ने उन्हें वेस्ट अफ्रीका पोस्टिंग पर भेजा। 2023 में धीरज अपनी पत्नी को भी साथ ले गए।
बेटी राघवी का जन्म पिछले साल अप्रैल में हुआ। धीरज नवंबर 2024 में दो महीने की छुट्टी पर आगरा आए और परिवार के साथ समय बिताया। उसके बाद वह वापस अफ्रीका लौटे।
धनपाल जैन ने कंपनी के मैनेजरों पर आरोप लगाया कि वे मिलकर धीरज को फंसा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लूट धीरज ने की होती, तो कंपनी पिछले एक साल से उसे अकाउंट क्यों दिखवा रही थी। परिवार की बिजली और पानी भी काट दिया गया, जिससे वे अंधेरे में रह रहे हैं।
धीरज ने एक वीडियो में बताया कि 7 सितंबर 2024 को वह 25 लाख रुपए लेकर आॅफिस जा रहे थे। रास्ते में कैश लूट लिया गया। इसके बाद ड्राइवर ने बयान बदलकर उन्हें आरोपी बना दिया। धीरज ने कहा कि 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी उन्हें वापस आने नहीं दे रही।
पासपोर्ट जब्त होने और खर्च उठाने से मना करने के कारण परिवार मुश्किल में है। धीरज ने बताया कि बच्ची का फॉमूर्ला मिल्क खत्म हो चुका है। दवाइयां और जरूरी सामान खरीदने के पैसे नहीं हैं। पत्नी लगातार तनाव में हैं और रो रही हैं।
सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स ने वीडियो जारी कर कहा कि धीरज ने भ्रामक वीडियो बनाया। कंपनी ने कहा कि भारत के उच्चायुक्त को सूचना दी गई है। कंपनी ने आरोप लगाया कि धीरज ने 78 हजार अमेरिकी डॉलर की वित्तीय धोखाधड़ी की और 11 सितंबर 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया गया। कंपनी ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और धीरज के वीडियो को साझा न करें।

Related Articles

Back to top button