मथुरा

बरसाना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी:राधा-रानी के किए दर्शन, ‘राधे-राधे’ के उद्घोष से गूंजा वातावरण

गोवर्धन, मथुरा । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बरसाना पहुंचे। उन्होंने यहां श्रीजी मंदिर (राधा रानी मंदिर) में दर्शन किए और गोशाला में गोसेवा भी की।
मंत्री गडकरी हेलिकॉप्टर से माता जी गोशाला परिसर में उतरे और कुछ समय तक गौसेवा की। इसके बाद वे रोपवे के माध्यम से पहाड़ी पर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने राधा रानी के समक्ष माथा टेका और पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रूप से दुपट्टा ओढ़ाकर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान पूरा वातावरण राधे-राधे के जयघोषों से गूंज उठा।
दर्शन के पश्चात मंत्री गडकरी कथा स्थल पहुंचे, जहां भागवत कथा का वाचन चल रहा था। वहां उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से भेंट कर आशीर्वाद लिया और उनसे संक्षिप्त बातचीत की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि बरसाना केवल भक्ति का धाम नहीं, बल्कि प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के कार्यों को दिशा देती है। उनके प्रवास के दौरान स्थानीय संत समाज, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भक्तों ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button