बांके बिहारी मंदिर में सेवायत और श्रद्धालु में झगड़ा:प्राकट्य उत्सव के दिन दर्शन को लेकर विवाद

मथुरा । वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में प्राकट्य उत्सव के दिन श्रद्धालु और सेवायत में विवाद हो गया। श्रद्धालु के सिर में सेवायत का कड़ा लग गया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालु का इलाज कराया।
अमृतसर पंजाब के रहने वाले रंजन अरोड़ा (60) पिछले ढाई साल से वृंदावन में रहकर भक्ति कर रहे हैं। मंगलवार को रंजन बांके बिहारी जी के प्रगट उत्सव पर उनके दर्शन करने मंदिर गए थे। यहां देर शाम वह बांके बिहारी जी के नजदीक से दर्शन करने के लिए चंदन कोठरी की तरफ जाने लगे। इसी दौरान उनका वहां मौजूद किसी गोस्वामी से विवाद हो गया।
चंदन कोठरी की तरफ से कुछ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उन्हें देख रंजन अरोड़ा भी नजदीक से दर्शन की चाहत लिए जाने लगे। तभी वहां मौजूद एक गोस्वामी ने उनको रोक लिया। इसको लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान गोस्वामी के हाथ में पहना हुआ कड़ा उनके सर में लग गया। जिससे उनके सर से खून बहने लगा।
रंजन के खून निकलता देख झगड़ा करने वाला गोस्वामी मौके से भाग खड़ा हुआ। झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने पुलिस की मदद से उनको डॉक्टरों के पास भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इस घटना को लेकर मंदिर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस मामले को लेकर श्रद्धालु ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया श्रद्धालु की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। मंदिर के उउळश् कैमरों की मदद से आरोपी गोस्वामी की पहचान की जा रही है। मंदिर में किसी तरह की मारपीट या किसी श्रद्धालु से अभद्रता कोई करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मंदिर की गरिमा बनाए रखना सभी का दायित्व है।




