आगरा

ताजमहल में माता-पिता से बिछड़ी 5 साल की बच्ची:रोते हुए ताज के दूसरे हिस्से तक पहुंची

आगरा । आगरा के ताजमहल में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दिल्ली के बुराड़ी से आए एक परिवार की 5 साल की बच्ची पाखी अचानक भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गई। बच्ची पश्चिमी गेट से बाहर निकलते समय भीड़ में अलग दिशा में चली गई और कुछ ही देर में रोते हुए ताज परिसर के दूसरे हिस्से तक पहुंच गई।
इस दौरान बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढते हुए परिसर से बाहर निकल गए, जबकि पाखी नीम तिराहा बैरियर की ओर भटकती रही। गेट के बाहर रोती हुई बच्ची पर ताज सुरक्षा पुलिस की नजर पड़ी तो तत्काल एक्शन लिया गया। मात्र 5 मिनट में टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, रेडियो अनाउंसमेंट कराए और बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवा दिया।
पांच साल की पाखी अपने पिता प्रिंस चौहान और मां के साथ पश्चिमी गेट से बाहर निकल रही थी। भीड़ में उसका हाथ छूटते ही बच्ची वहीं रुक गई, जबकि माता-पिता दूसरे तरफ बढ़ गए। बच्ची रोते-रोते नीम तिराहा बैरियर तक पहुंच गई। वहां से गुजरते समय प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार ने उसे रोते देखा।
रामकुमार ने तुरंत सूचना क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह को दी। दोनों ने तुरंत उउळश् चेक कराए और रेडियो पर अनाउंसमेंट कराया। आरटी सेट मैसेज के जरिए भी सूचना फैलाई गई ताकि बच्ची के माता-पिता तक जल्दी खबर पहुंचे।
अनाउंसमेंट सुनते ही पाखी के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया। दोनों भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्ची को देखते ही गले लगा लिया। परिवार बेहद भावुक हो गया। प्रिंस चौहान ने कहा, एक पल को लगा कि हमारी बच्ची कहीं खो गई। पुलिस ने जिस तेजी से मदद की, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं।
उपनिरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया, ताज परिसर में रोज बड़ी भीड़ रहती है। ऐसे हालात में हमारी टीम बच्चे, बुजुर्ग या किसी भी जरूरतमंद को तुरंत सुरक्षित करने के लिए हमेशा अलर्ट रहती है।

Related Articles

Back to top button