युवती ने ब्लैकमेल किया, ज्वेलर ने जहर खाकर जान दी:आगरा में पिता बोले- 8 घंटे में 116 कॉल किए

आगरा। आगरा में ज्वेलर के 19 साल के इकलौते बेटे की मौत हो गई। दीपावली से एक दिन पहले (19 अक्टूबर) हुई मौत में परिवार वालों को लगा कि बेटे ने जहर खाकर जान दी है। कुछ दिन बाद परिवारवालों ने बेटे का मोबाइल चेक किया। इसमें ब्लैकमेलिंग, धमकी और रुपए ऐंठने की सच्चाई सामने आ गई। उसको एक लड़की ने आपत्तिजनक फोटो बनाकर फंसा लिया था।
लड़की के साथी लगातार पैसे मांगते रहे और टॉर्चर करते रहे। मौत से पहले उसके मोबाइल पर 8 घंटे में 116 कॉल आए थे। सबसे ज्यादा कॉल ब्लैकमेल करने वाली लड़की के थे। परिवार वालों का कहना है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में बेटा टूट गया। आरोपियों ने ही उसे जहर दिया।
पिता का आरोप है बेटे की मौत के बाद पुलिस भी लगातार उनको परेशान करती रही। 24 अक्टूबर से लगातार थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। दो दिन पहले जब पुलिस कमिश्नर ने आदेश किया तब जाकर सोमवार रात मेरी रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा के थाना सिकंदरा के अटूस में ज्वेलर मुकेश वर्मा रहते हैं। उन्होंने बताया- मेरी रायभा में ज्वेलर्स की दुकान है। राज उर्फ प्रिंस (19) मेरा इकलौता बेटा था। वही मेरा बिजनेस संभाल रहा था। 5 महीने बाद उसकी शादी होनी थी। लेकिन, एक ब्लैकमेलर लड़की ने हमारा पूरा परिवार उजाड़ दिया।
उन्होंने बताया- मेरे बेटे राज की 19 अक्टूबर को जहर खाने से मौत हो गई थी। उस समय मुझे लगा था कि उसने सुसाइड कर लिया है। बाद में जब मैंने उसका मोबाइल चेक किया, तो पता चला कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।
पिता ने बताया- करीब 3 महीने पहले कीर्ति नाम की एक लड़की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची थी। यहीं से उसने बेटे का फोन नंबर ले लिया। इसके बाद से लड़की का फोन बेटे के पास आने लगा और उसने उसे अपने जाल में फंसा लिया था।
इसके बाद उसके साथ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इन फोटो को दिखाकर वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। बाद में मेरे बेटे को पता चला कि यह लड़की कई लोगों को इसी तरह फंसाकर रुपए ऐंठती है। उसके बाद उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
एक बार मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि कीर्ति ने रुपए न देने पर कुछ लड़कों के साथ मिलकर मारपीट की थी। अगर हमने उसकी शिकायत की, तो वह झूठे रेप केस में फंसा देगी। इसीलिए उस समय मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की। बाद में मुझे पता चला कि वह रेप केस में फंसाने के नाम पर बेटे से मोटी रकम ऐंठ चुकी थी।



