मथुरा

जबरन वाइन शॉप बंद कराने का मामला:दक्ष चौधरी सहित 5 लिए गिरफ्तार, समर्थन में हिंदूवादियों ने प्रदर्शन किया

मथुरा । मथुरा के वृंदावन में 17 नवंबर को जबरन वाइन शॉप बंद कराने के मामले में पुलिस ने खुद को गौ रक्षक बताने वाले दक्ष चौधरी और उसके साथियों को सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी जब उसके समर्थकों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और देर रात वृंदावन कोतवाली पहुंच कर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन के अवसर पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयोजित सनातन सभा में कहा था कि एक साल के अंदर संत प्रेमानंद महाराज के रास्ते में पड़ने वाले शराब के ठेके को बंद कराया जाए। इसके बाद 17 नवंबर की शाम को कुछ युवक प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और वहां हंगामा करते हुए दुकान का शटर बंद कर दिया। इस दौरान युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था।
जबरन दुकान बंद कराने के मामले में दुकान के सेल्स मैन जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने दक्ष चौधरी,अभिषेक ठाकुर,शिब्बो कपिल और अक्कू पंडित के अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस ने शिब्बो और कपिल को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
सोमवार को देर शाम वृंदावन पुलिस ने दक्ष चौधरी, युधिष्ठिर,अमित,अभिषेक और दुर्योधन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनको ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लाई। इसकी जानकारी जब इनके समर्थकों को हुई तो वह देर रात वृंदावन कोतवाली पहुंच गए। जहां नारेबाजी करने लगे। समर्थन में आए जग्गा कर्मयोगी ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार की मांग है,ब्रजवासियों की मांग है कि ब्रज मांस,मदिरा मुक्त हो फिर शासन प्रशासन क्यों नहीं मुक्त होने देता है।
प्रदर्शन करने पहुंचे जग्गा कर्मयोगी ने बताया कि दक्ष चौधरी,अक्कू पंडित ने भावना में आकर ठेके की शटर गिरा दी। उन्होंने वृंदावन से शराब बंद कराने का काम किया कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने शटर बंद कर दी तो 5 लाख का लूट का मुकद्दमा लगाया गया। वह लुटेरे नहीं उनके अंदर भावना देश भक्ति,राष्ट्र भक्ति की है। जग्गा कर्मयोगी ने धमार्चार्य,साधु संतों से कहा वह यहां आएं और दक्ष चौधरी का समर्थन करें।

Related Articles

Back to top button