डोनाल्ड ट्रंप जूनियर 20 नवंबर को देखेंगे ताजमहल:दिल्ली से आएंगे 40 देशों के 126 मेहमान

आगरा । आगरा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेटा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ताजमहल का दीदार करने पहुंचेगा। गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अलावा 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी ताजमहल देखने पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है।
विशेष विमान से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर दोपहर 1.30 बजे खेरिया हवाई अड्?डे पहुंचेंगे। इसके बाद वे ताजमहल देखने के लिए जाएंगे। 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखा था। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की ताजमहल पर यह पहली विजिट है।
वहीं, नई दिल्ली के सिटी मॉंटेसरी स्कूल सोसाइटी द्वारा 26वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आॅफ चीफ जस्टिस आॅफ द वर्ल्ड का आयोजन कराया जा रहा है। 19 से 4 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के तहत 40 देशों के 126 मेहमान आगरा आएंगे। इनमें कई पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस शामिल हैं। यह सभी सुबह 10 बजे आगरा आएंगे।
दिल्ली से सभी मेहमान लग्जरी बसों से आगरा आएंगे। प्रशासन द्वारा इन सभी मेहमानों के लिए तैयारी की जा रही है। विशेष सचिव गृह अभय कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर व्यवस्थाएं कराने को कहा है। सभी अतिथियों के लिए विशेष प्रोटोकॉल रहेगा। ट्रैफिक आदि की व्यवस्था भी देखी जाएगी। सभी मेहमान गुरुवार को ही दिल्ली लौट जाएंगे।




