मनोरंजन

विक्रम भट्ट ने 30 करोड़ धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी: कहा- कोई नोटिस नहीं मिला

पॉपुलर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी समेत 8 के खिलाफ 17 नवंबर को 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी। इंदिरा कश्ऋ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया का आरोप है कि सभी ने मिलकर उनसे पत्नी की बायोपिक बनवाने के नाम पर ठगी की है। इस मामले में मंगलवार को विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और एक वेंडर की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि अब फिल्ममेकर ने कहा है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है।
विक्रम भट्ट ने एएनआई से बातचीत में कहा है, ह्लमुझे लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। मुझे न तो कोई लेटर मिला है, न नोटिस, कुछ भी नहीं। अगर शिकायतकर्ता ने ऐसे दावे किए हैं, तो उनके पास उसका कोई लिखित प्रमाण होना चाहिए। वरना पुलिस ऐसे मामले दर्ज नहीं करती।
आगे फिल्ममेकर ने कहा, ह्लअगर उन्हें इंडस्ट्री की समझ नहीं थी, तो उन्होंने खुद ही इतनी सारी फिल्में क्यों शुरू कीं? और अगर मैं उन्हें धोखा दे रहा था, तो फिर उन्होंने मेरे साथ तीसरी फिल्म क्यों बनाई?
बातचीत में विक्रम भट्ट ने यह भी कहा कि वह पिछले 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है। फिल्ममेकर ने कहा कि उनकी एक फिल्म विराट को आधे में रोका गया, जिसकी वजह उनकी कंपनी के बिजनेस डिसीजन थे।
विक्रम भट्ट ने यह भी कहा है कि शिकायतकर्ता अजय मुर्डिया द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म में देरी इसलिए हुई, क्योंकि उन्होंने फिल्म से जुड़े टेक्नीशियंस को भुगतान नहीं किया था।
विक्रम भट्ट ने यह भी दावा किया है कि उनके पास ईमेल्स और कॉन्ट्रैक्ट समेत अपनी बात साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं।
इंदिरा ग्रुप आॅफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत आठ लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि एक इवेंट में उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया से हुई थी। दिनेश कटारिया ने उन्हें पत्नी की बायोपिक बनाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि फिल्म के जरिए पूरा देश उनकी पत्नी के योगदान को जान पाएगा। इस सिलसिले में दिनेश कटारिया ने 24 अप्रैल 2024 को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो बुलाया था।
यहां उनकी मुलाकात फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से करवाई गई थी। उन्होंने बायोपिक बनाने पर चर्चा की थी। अजय मुर्डिया ने शिकायत में बताया है कि बातचीत के दौरान यह तय हुआ था कि फिल्म बनाने की पूरी जिम्मेदारी विक्रम भट्ट लेंगे और उन्हें सिर्फ पैसे भेजते रहना होगा।
शिकायत के मुताबिक, विक्रम भट्ट ने अजय मुर्डिया से कहा कि उनकी पत्नी श्वेतांबरी और बेटी कृष्णा भी फिल्ममेकिंग से जुड़ी हैं। विक्रम भट्ट ने पत्नी श्वेतांबरी की फर्म श्रइ छछढ को पार्टनर बनाया था। उनके बीच ह्यबायोनिकह्ण और ह्यमहाराणाह्ण नाम की दो फिल्मों के लिए 40 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था।
31 मई 2024 को विक्रम भट्ट को 2.5 करोड़ रुपए फळॠर किए गए। कुछ दिन बाद 7 करोड़ रुपए की मांग हुई और कहा गया कि 47 करोड़ में 4 फिल्में बनेंगी, जिससे करीब 100झ्र200 करोड़ तक का मुनाफा होगा। विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी के कहने पर अजय मुर्डिया ने उनके बताए हुए वेंडर्स को आॅनलाइन पेमेंट की।

Related Articles

Back to top button