मनोरंजन

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्डा ने बेटे का नाम रखा नीर:कपल के नामों से है खास कनेक्शन

परिणीति चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था। अब करीब एक महीने बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उनके बेटे का नाम नीर रखा गया है। इस नाम का कपल से खास कनेक्शन है।
परिणीती चोपड़ा ने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति राघव चड्ढा और बेटे के पैरों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ह्लजलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम्, तत्र एव नीर। हमारे दिलों को जिंदगी की एक अनंत बूंद में सुकून मिला। हमने उसका नाम रखा नीर, पवित्र, दिव्य, असीम।
राघव-परिणीति द्वारा बेटे का नाम नीर रखे जाने की एक वजह ये भी है कि ये नाम उन दोनों के नामों से मिलकर बना है। कपल ने परिणीति के नाम से ‘नी’ और राघव के नाम से ‘र’ लेकर बेटे का नाम नीर रखा है।
परिणीति चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को दिल्ली में बेटे को जन्म दिया था। कपल ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा, “वह आखिरकार आ गया है। हमारा बेटा। वाकई पहले की जिंदगी हमें याद नहीं रहती। बाहें भरी हुई हैं और उससे भी ज्यादा हमारे दिल। पहले हम दोनों एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है।
राघव और परिणीति ने इंग्लैंड में पढ़ाई की थी। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल आॅनर्स की पढ़ाई की है। वहीं राघव लंदन स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसी इवेंट में दोनों पहली बार मिले थे। यहां पर हुई मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गए थे और दोस्ती जारी रही।
राघव-परिणीति की लव स्टोरी 2022 में पंजाबी फिल्म चमकीला के सेट से शुरू हुई। पंजाब में जब परिणीति इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब राघव उनसे मिलने आए थे। दोनों ने साथ ब्रेकफास्ट किया था, जिसके बाद परिणीति, राघव को पसंद करने लगी थीं। परिणीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस मुलाकात पर लिखा था, जब हमने साथ में ब्रेकफास्ट किया तो मैं जान गई कि आखिरकार मेरी मुलाकात उस शख्स से हो गई है जिसका मुझे लंबे समय से इंतजार था। उनका सपोर्ट, ह्यूमर और दोस्ती ही असली खुशी है। वो मेरे लिए एक घर की तरह हैं, मतलब जहां सबसे ज्यादा सुकून मिले।

Related Articles

Back to top button