मथुरा

शराब ठेका बंद कराने पहुंचे युवकों का हंगामा:बोले- संत प्रेमानंद के रास्ते में ठेका नहीं खुलेगा

मथुरा। मथुरा के वृंदावन में एक शराब के ठेके पर कुछ युवक बंद कराने पहुंच गए। जबरन बंद कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हंगामा कर रहे लोग नशे का विरोध करते हुए कहते हैं कि इस रास्ते से संत प्रेमानंद महाराज निकलते हैं। उस रास्ते पर शराब का ठेका होना धिक्कार है। जिस समय हंगामा हुआ वहां पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
जिस शराब के ठेके पर हंगामा हुआ वह ठेका प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर है। यहां सुबह से शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। इसी तिराहा से आगे बाहर से आए वाहनों को वृंदावन में घुसने की एंट्री नहीं मिलती। यहां अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका है।
संत प्रेमानंद महाराज प्रेम मंदिर के इसी रास्ते से पदयात्रा करते हैं। संत प्रेमानंद महाराज प्रेम मंदिर के पीछे जब सुन रख तिराहा पर पहुंचते हैं तो वहीं पर यह शराब का ठेका खुला हुआ है। हालांकि उनकी पदयात्रा रात में होती है, जिस वजह से यह ठेका बंद रहता है। लेकिन उनके दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की भावना इसे देखकर आहत होती हैं।
शराब के ठेके को बंद कराने आए युवकों ने वहां पहले जमकर हंगामा किया। शराब खरीदने आए युवकों को वहां से भगा दिया। इसके बाद शराब के ठेके का शटर बंद कर दिया। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल भी किया। वायरल वीडियो में युवकों का कहना था कि वह इस शराब के ठेके को किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगे।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन पर आयोजित धर्म सभा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभा में शामिल संत,धमार्चार्य और मौजूद लोगों से आवाहन किया था कि वह इस वृंदावन के एंट्री प्वाइंट पर मौजूद शराब के ठेके बंद कराएं। एक साल के अंदर इसके लिए भले ही हाथ जोड़ने पड़ें,पैर पकड़ने पड़ें लेकिन यह ठेके नहीं खुलने चाहिए। इस रास्ते से बाबा प्रेमानंद महाराज पदयात्रा करते हैं।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा था कि जिस धरा पर श्री कृष्ण हुए उस जगह पर मांस मदिरा नहीं होनी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण हमारे प्राण हैं। वहीं शराब के ठेके बंद करा रहे युवक वायरल वीडियो में कहते हैं यह हमारे आराध्य की भूमि है। यहां शराब नहीं बिकने देंगे।

Related Articles

Back to top button