आगरा
दो साल के बच्चे की ड्रम में गिरने से मौत:आगरा में घर में खेलते समय हुआ हादसा

आगरा । आगरा में घर के बाहर खेलते समय ड्रम में गिरकर 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनों की नजर ड्रम में गिरे बच्चे पर पड़ी। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाह क्षेत्र के पिनाहट के गांव मदनपुर की है।
मदनपुर गांव में रहने वाले जोगेंद्र की दो साल पहले छत से गिरकर मौत हो गई थी। गांव में उनकी पत्नी जूली देवी अपने चार बच्चों के साथ रहती है। मंगलवार सुबह सबसे छोटा बेटा कृष्णा खेल रहा था बताया गया है कि खेलते-खेलते वो पानी से भरे ड्रम में गिर पड़ा।
उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। थोड़ी देर बाद परिजन की नजर कृष्णा पर पड़ी। वो पानी में गिरा हुआ था। परिजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।




