अपने जीवन की पहली कमाई पाकर भावुक हो गईं थीं हरमनप्रीत, पिता को सौंपा था चेक

नई दिल्ली । भारतीय महिला टीम की कप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपनी पहली कमाई को याद करते हुए भावुक होकर कहा कि उस समय उन्हें लगा था जैसे वह दुनिया की सबसे अमीर इंसान हैं। पीटीआई मुख्यालय में अपनी क्रिकेट यात्रा पर बातचीत करते हुए हरमनप्रीत की आंखें उस पल को याद कर नम हो गईं।
हरमनप्रीत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत के दौर में खिलाड़ियों को एक टूर के लिए एक लाख रुपये फीस मिलती थी और टीडीएस कटने के बाद यह राशि करीब 90,000 रुपये रह जाती थी। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पहली कमाई थी, इसलिए मुझे लगा जैसे मैं दुनिया की सबसे अमीर इंसान हूं।’ उन्होंने बताया कि 2009 में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह बनाना उनके करियर के अहम पड़ाव रहे। इंग्लैंड के खिलाफ आठ नए खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम द्वारा छह विकेट से हासिल जीत को वह आज भी यादगार मानती हैं।
पंजाब के मोगा की इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा कि अपनी पहली कमाई का चेक उन्होंने अपने पिता हरमंदर सिंह भुल्लर को सौंप दिया था, जो स्थानीय अदालत में क्लर्क और खेल प्रेमी रहे हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मेरे पिता ही हमेशा मुझमें निवेश करते रहे थे। पहली बार मुझे लगा कि मैं उन्हें कुछ वापस दे पा रही हूं। चाहे रकम बड़ी हो या छोटी, वह उससे कहीं ज्यादा उसके हकदार थे।’
हरमनप्रीत ने यह भी बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें क्रिकेट के लिए प्रेरित किया और उनके लिए अच्छी बल्लेबाजी लिखी एक शर्ट भी खरीदी थी, जो उस समय उनके लिए थोड़ी बड़ी थी, लेकिन उत्साह का स्रोत बनी रही। विश्व कप जीतने वाले कप्तान के रूप में हरमनप्रीत का मानना है कि उनकी यात्रा कई उतार-चढ़ावों के बावजूद सीख और प्रेरणा से भरी रही है, जिसमें उनकी पहली कमाई का पल आज भी दिल में खास जगह रखता है।




