ज्योतिष

रोटी बनाते समय अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती तो तुरंत कर लें सुधार

हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग समय-समय पर कुछ न कुछ ऐसे सुझाव जरूर देते रहते हैं जिसमें घर की खुशहाली और समृद्धि का गहरा राजा छिपा होता है। लेकिन कुछ लोग इन सुझावों को अपनाते हैं तो कुछ इसे नजरअंदाज कर देते हैं। एक ऐसा ही सुझाव होता है रोटी से जुड़ा। आपने भी जरूर ही अपने घर के किसी बड़े व्यक्ति से सुना होगा कि रोटियां कभी गिनकर नहीं देनी चाहिए। साथ ही पहली और आखिरी रोटी खुद नहीं खानी चाहिए और इसके अलावा तीन रोटी एक साथ नहीं परोसनी चाहिए। समय के साथ-साथ हम इन नियमों को भूलते जा रहे हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करने के पीछे कई खास कारण बताए गए हैं।
रोटी गिनने से लगता है दोष
वास्तु शास्त्र अनुसार कभी भी रोटी गिनकर नहीं बनानी चाहिए। कहते हैं जिस घर में रोटी गिनकर बनाई जाती है वहां कभी बरकत नहीं होती। ऐसे घर में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है।
अक्सर लोग करते हैं ये गलती
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं रोटी के लिए आटा गूंथते समय उस पर अपनी उंगलियों के निशान लगा देती हैं जो पिंड के समान दिखाई देते हैं। वास्तु शास्त्र अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इससे दोष लगता है।
पहली और आखिरी रोटी का क्या करें?
पहले के समय में पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती थी। आज के दौर में कुछ ही लोग इस नियम को फॉलो करते होंगे लेकिन बाकी ऐसा नहीं करते हैं। लेकिन वास्तु और ज्योतिष शास्त्र अनुसार पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा सदैव बनी रहती है।
रोटी बनाने के बाद भूलकर भी न करें ये काम
कई लोग रोटी बनाने के बाद तवा उल्टा करके रख देते हैं लेकिन वास्तु अनुसार ऐसा करना पाप माना गया है। कहते हैं तवा कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। तवे को साफ करने के बाद चूल्हे से उतारकर सीधे रख देना चाहिए।
एक साथ कभी न परोसें 3 रोटी
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र अनुसार थाली में तीन रोटी एक साथ कभी नहीं परोसनी चाहिए। इससे घर का माहौल खराब होता है और रोटी खाने वाले व्यक्ति की सेहत भी बिगड़ने लगती है। इसके अलावा रोटी हमेशा प्लेट में रखकर परोसनी चाहिए हाथ में नहीं।

Related Articles

Back to top button