परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांटा, बेटी ने घर छोड़ा:119 किमी दूर मथुरा पहुंची

मथुरा। मथुरा जीआरपी की मिशन शक्ति टीम ने रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से एक 17 साल की लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाया। लड़की पारिवारिक नाराजगी के चलते घर से निकल आई थी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात उपनिरीक्षक कीरत सिंह अपनी क्यूआरटी टीम के साथ प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने एक नाबालिग लड़की को अकेले घूमते हुए देखा। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है। पढ़ाई को लेकर माता-पिता की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल आई थी। उसके पास न तो पैसे थे और न ही कहीं जाने का ठिकाना।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल महिला हेल्प डेस्क की मुख्य आरक्षी ज्योत्सना पाराशर को मौके पर बुलाया। लड़की को सुरक्षा और देखभाल के लिए महिला हेल्प डेस्क में बैठाया गया, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया।
कुछ ही समय बाद लड़की के माता-पिता और भाई थाना जीआरपी मथुरा पहुंचे। उन्होंने बताया कि पारिवारिक बातों को लेकर उनकी बेटी नाराज होकर घर से चली गई थी। सत्यापन के बाद पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने जीआरपी मथुरा की मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की, जिससे उनका परिवार फिर से एकजुट हो सका। इस कार्य की आमजन में भी सराहना हो रही है, जिससे पुलिस के प्रति नागरिकों का विश्वास बढ़ा है।




