डीयू में इस बार एक साथ होगी सभी यूजी-पीजी की परीक्षा, करीब आठ लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी यूजी और पीजी, एसओएल, एनसीवेब के पहले, तीसरे व पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्र एक साथ परीक्षा देंगे। इस साल डीयू ने कोविड महामारी के दौरान के सभी छात्रों को भी कवर किया है। इस कारण से डीयू के सभी वर्षों के छात्रों की अगले सेमेस्टर की कक्षाएं तीन जनवरी से शुरू हो जाएंगी। वहीं दिसंबर-जनवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 30 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
डीयू में पहले सेमेस्टर समेत बाकी आॅड सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें व सातवें) की परीक्षाएं दिसंबर 2025 व जनवरी 2026 में होंगी। परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। नियमित कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ एनसीवेब के छात्र दिसंबर-जनवरी में परीक्षा देंगे। जबकि स्कूल आॅफ ओपन लर्निंग (एसओएल) छात्रों की परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होंगी और फरवरी तक चलेंगी। सभी यूजी-पीजी कोर्सेज मिलाकर करीब आठ लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे। नियमित कॉलेजों के यूजी के लगभग 2.2 लाख छात्र, एसओएल के 5.2 लाख, एनसीवेब के करीब 50 हजार छात्र परीक्षा देंगे। इसके अलावा सभी पीजी कोर्स के 60 हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई
डीयू ने नियमित कॉलेज, एसओएल व एनसीवेब के आॅड सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी बढ़ा दिया है। छात्र अब 30 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। इससे पहले आॅनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 15 नवंबर रात 11:55 बजे तक तय की गई थी। लेट फीस के साथ 16 नवंबर तक फॉर्म भरे जा सकते थे। परीक्षा विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसकी कॉपी संभाल कर रखें। यदि फॉर्म भरने में कोई त्रुटि हुई है तो अपनी फैकल्टी, विभाग व कॉलेज से संपर्क किया जा सकता है।



