मथुरा के होटल में लाठी से पर्यटकों को पीटा, मुंबई से आया था परिवार

मथुरा। मथुरा में होटल संचालक ने मुंबई से आए परिवार के साथ मारपीट की। इस दौरान लाठी से मारकर युवक का सिर फोड़ दिया। आरोप है कि होटल संचालक और उसके स्टाफ ने पीटने के बाद उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी फाड़ दिए। काफी मिन्नतों के बाद परिवार को छोड़ा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली में केस दर्ज कराई।
घटना रविवार दोपहर केशवधाम इलाके के गोविंद राधेश्याम होटल की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार मथुरा-वृंदावन घूमने आया था। विवाद होटल के किराए को लेकर हुआ। परिवार का कहना है कि होटल संचालक 1700 रुपए ज्यादा मांग रहा था। फिलहाल, पुलिस ने होटल संचालक अमन और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई के रहने वाले दीपक बाघेला ने बताया, मैं 9 नवंबर को परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन घूमने आया था। केशवधाम इलाके के गोविंद राधेश्याम होटल में दो कमरे बुक किए थे। 7800 रुपए किराया तय हुआ था, जो मैंने पेमेंट कर दिया। कुछ देर बाद होटल संचालक अमन 9500 रुपए मांगने लगा।
मैंने कहा कि किराया तो 7800 रुपए तय हुआ था। मैं ज्यादा पैसे नहीं दूंगा, तो उसने कहा कि पैसे वापस नहीं करेगा। मैंने विरोध किया, तो वह मुझसे बहस करने लगा। शोर सुनकर होटल स्टाफ भी आ गया। सभी लोगों ने मुझे और मेरे परिवार के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
वीडियो में दिख रहा है कि होटल संचालक और उसका बेटा दीपक से झगड़ा कर रहे हैं। होटल संचालक का बेटा कहता है कि मेरे से बहस मत कर। इस पर दीपक और उसके परिजन विरोध करते हैं। तभी होटल संचालक आगे आता है। वह दीपक से कहता है कि बोल क्या कर लेगा रे तू। उसके बाद दीपक को धक्का देने लगता है। दीपक कहता है हाथ मत लगाओ। इसके बाद होटल संचालक और उसका बेटा गाली देने लगते हैं। दीपक के घरवाले गाली देने से मना करते हैं। इसके बाद होटल संचालक लाठी से उन्हें मारने लगता है। उनके साथ धक्का मुक्की करता है।
होटल संचालक ने मेरे आधार कार्ड समेत दस्तावेज फाड़ दिए। जब मैंने विरोध किया, तो उसने लाठी से हमला कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया और मैं जमीन पर गिर गया। परिवार ने काफी मिन्नतें कीं, तब जाकर उन्होंने छोड़ा।
दीपक घायल हालत में केशवधाम पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद वह वृंदावन कोतवाली पहुंचा, जहां प्रभारी संजय पांडे ने उसका इलाज कराया और होटल संचालक अमन और स्टाफ प्रिंस के खिलाफ केस दर्ज किया।




