आगरा

मीट एट आगरा में 18,500 करोड़ का व्यापार:19 हजार से अधिक विजिटर्स और देश-विदेश के उद्यमी हुए शामिल

आगरा। आगरा के तीन दिवसीय फुटवियर महाकुंभ मीट एट आगरा ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी और 18,500 करोड़ के संभावित कारोबार के साथ नई इबारत लिख दी। एफमेक द्वारा आयोजित 17वें संस्करण में देश-विदेश से आए कारोबारियों और उद्यमियों ने भारत के फुटवियर उद्योग को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी।
फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) के तत्वावधान में आयोजित 17वें ह्यमीट एट आगराह्ण फुटवियर ट्रेड फेयर का रविवार को उत्साह, उपलब्धियों और नई संभावनाओं के साथ समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में कुल 19,420 विजिटर्स पहुंचे, जिनमें 8,390 बिजनेस विजिटर्स और 1,751 भावी उद्यमी व विद्यार्थी शामिल रहे।
यह आयोजन लगभग 18,500 करोड़ के संभावित कारोबारी अवसरों का गवाह बना, जिसे फुटवियर उद्योग के लिए नए स्वर्ण युग की शुरूआत माना जा रहा है। एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि 19 हजार से अधिक विजिटर्स की सहभागिता अपने आप में ऐतिहासिक रही। यह आयोजन व्यापार के साथ-साथ उद्यमिता को भी नई दिशा देने वाला रहा।
डीसीएफएलआई चेयरमैन पूरन डावर ने कहा कि फुटवियर सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि विश्व अर्थव्यवस्था का इंजन है। भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा फुटवियर उत्पादक देश है और यह आयोजन इस नेतृत्व की पुष्टि करता है।
एफमेक उपाध्यक्ष राजीव वासन ने कहा कि यह मेला अब केवल ट्रेड प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि तकनीक और नवाचार का संगम बन चुका है, जिसने उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है।
पूर्व कंटेनर कैप्टन ए.एस. राणा ने बताया कि इस आयोजन ने उद्योग को नए अनुबंधों की दिशा दी है और ?18,500 करोड़ का वॉल्यूम उद्योग की आर्थिक क्षमता का प्रमाण है।
मेले के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया गया। बेस्ट एग्जीबिटर अवार्ड वीगन विस्टा (आनंद अग्रवाल), बेस्ट स्टॉल केएलजे (कमल जैन), मैक्सिमम फुटफॉल जेटी सोल्स (जतिन खुराना, नितिन खुराना), बेस्ट लुकिंग स्टैंड विकास आॅर्गेनिक (अश्वनी सिक्का), स्पेशल मेंशन श्री ओम इंडस्ट्रीज (रोहित व मेघना सबलोक), मॉडर्न टेक्निक एंड रोबोटिक्स शशि एंटरप्राइजेज (नवीन भैया)
आॅर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने घोषणा की कि अगला मीट एट आगरा 3, 4 और 5 अक्टूबर 2026 को होगा। तिथियां अंतरराष्ट्रीय फुटवियर कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं ताकि विदेशी प्रतिभागियों की अधिकतम भागीदारी हो।
एफमेक महासचिव प्रदीप वासन ने बताया कि वैश्विक फुटवियर बाजार 2025 में 390 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच चुका है और 2030 तक 550 अरब डॉलर पार करने का अनुमान है। भारत 10% वार्षिक वृद्धि दर के साथ तेजी से एक्सपोर्ट हब बन रहा है, और मीट एट आगरा जैसे आयोजन मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को नई ऊर्जा दे रहे हैं।
आगरा शू फेक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि यह आयोजन अब केवल स्थानीय नहीं रहा। इसमें विभिन्न देशों के कारोबारी, तकनीकी विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए। इससे भारतीय उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने का बड़ा अवसर मिला।

Related Articles

Back to top button