आगरा

ताजमहल देखने आए टूरिस्ट से तांगे वाले की अभद्रता:शॉपिंग करने से मना करने पर बीच रास्ते उतारकर भागा

आगरा । ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक पर तांगे वाले ने शॉपिंग करने के लिए दबाव बनाया। पर्यटक के शॉपिंग न करने पर पर्यटक को बीच रास्ते में उतार दिया। पर्यटक ने पर्यटक थाना में लिखित शिकायत दी है।
जोधपुर से ताजमहल अपने परिवार के साथ आए महीपाल ने बताया कि उन्होंने शिल्पग्राम पार्किंग के पास से तांगा किया। 100 रुपए तांगे वाले ने किराया मांगा। तांगे वाले ने कहा कि वो ताजमहल तक छोड़ेगा। लेकिन वो दुकानों की तरफ से ळऊक मॉल के पीछे मीना बाजार पर ले गया। वहां जाकर महीपाल से शॉपिंग करने की कहने लगा।
महीपाल ने कहा कि हमें शॉपिंग नहीं करनी है, हमें ताजमहल छोड़ दो। इस पर तांगे वाले ने अभद्रता की। बार-बार शॉपिंग करने का दबाव बनाने लगा। जब पर्यटक ने शॉपिंग से मना किया तो उन्हें धमकी दी। पर्यटक के पूरे परिवार को टीडीआई मॉल के पीछे ही छोड़ कर चला गया। पर्यटक का कहना है कि वो बहुत मुश्किल से पूछ-पूछकर पूरे परिवार के साथ ताजमहल तक पहुंचा।
पर्यटक महीपाल ने तांगे वाले पर तांगे से चोटिल करने का आरोप भी लगाया है। स्थानीय दुकानदारों पर भी पर्यटक ने आरोप लगाया है। पर्यटक का कहना है कि दुकानदार भी पर्यटकों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। पर्यटक महीपाल ने कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button