
शाहबाद (रामपुर) । यूपी के रामपुर जिले में 25 साल का पुराना शादी का रिश्ता एक झटके में टूट गया, जब एक अधेड़ ने अपनी पुरानी प्रेमिका के खातिर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। प्रेमिका से संबंधों को लेकर पिछले एक साल से घर में कलह चल रही थी, जो आखिरकार तीन तलाक पर जाकर खत्म हुई।
जानकारी के मुताबिक, नगर के एक मोहल्ला निवासी पचास वर्षीय अधेड़ ने शादी के 25 साल के बाद प्रेमिका के खातिर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामला तब सामने आया जब पत्नी ने तलाक के बाद गिले शिकवे परिवार और मायके पक्ष के लोगों से किए। तलाक देने वाले अधेड़ के दामाद के अनुसार अधेड़ का प्रेम प्रसंग करीब 30 साल से मोहल्ले की एक महिला से चल रहा था। इस बीच प्रेमिका की शादी दूसरे प्रदेश उत्तराखंड में हो गई थी और अधेड़ की शादी दूसरी जगह से हो गई थी।
साल भर पहले प्रेमिका के पति की किसी कारण मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद एक बार फिर से अधेड़ और प्रेमिका के बीच की दूरियां, नजदीकियों में बदल गई और पुराना प्यार परवान चढ़ गया। सालभर के बीच अधेड़ और प्रेमिका के आपत्तिजनक फोटो भी पत्नी, बेटी, बेटे और दामाद के हत्थे लग गए। मामले का खुलासा होने पर घर में कलह होना शुरू हो गया।
दामाद के मुताबिक चार दिन पहले मामला इतना बिगड़ गया कि अधेड़ ने प्रेमिका के खातिर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक का विरोध करने पर पति ने मारपीट की कोशिश भी की। तलाक के बाद पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी और मायके पक्ष से शिकायत की। फिलहाल मामला चचार्ओं में है। हालांकि यह मामला अभी कोतवाली तक नहीं पहुंचा है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को अधेड़ की शादी होने की चर्चा चल रही थी और पीड़ित पत्नी समेत सभी लोग परेशान थे।
रामपुर के ही मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है, जबकि युवती ने खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी से अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है।मामला बीते दो दिन पहले का बताया जा रहा है। एक व्यक्ति ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।
जब वह युवक के घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं शुक्रवार शाम को चौकी पहुंची युवती ने पुलिस को आधार पत्र सहित अपने बालिग होने के प्रमाण सौंपे और परिजनों के आरोप को निराधार बताया। युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से युवक से विवाह कर लिया है। साथ ही अपने माता-पिता पर मारपीट और जबरन रोकने का आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती ने तहरीर देकर स्वयं को बालिग बताते हुए युवक से अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। जबकि परिजन नाबालिग होने के प्रमाण नहीं दिखा सके। मामले की जांच की जा रही है।




