राष्ट्रीय

दिल्ली एयरपोर्ट पर 36 घंटे बाद सुधर रहे हालात, दो दिन में 800 से ज्यादा उड़ान सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। लगभग 36 घंटे पहले हुई बड़ी तकनीकी खराबी के बाद शनिवार को हालात में सुधार देखा गया। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कुल 129 उड़ानें (53 आगमन और 76 प्रस्थान) देरी से चल रही हैं, जबकि शुक्रवार को लगभग 800 उड़ानें देर से हुई थीं।
गुरुवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। यह समस्या आॅटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस )में आई, जो उड़ानों की योजना (फ्लाइट प्लानिंग) से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इस सिस्टम के फेल होते ही उड़ानों के संदेश और डेटा अपने-आप कंट्रोल टावर तक नहीं पहुंच रहे थे। नतीजतन, एयरलाइंस को मैन्युअल तरीके से उड़ान योजनाएं बनानी पड़ीं।
खराबी के बाद गुरुवार रात से शुक्रवार तक दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। लगभग 500 उड़ानें गुरुवार रात और 800 उड़ानें शुक्रवार को देरी से चलीं। कई उड़ानों में यात्रियों को विमान में ही लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। औसतन प्रस्थान में 45 मिनट से 1 घंटे की देरी हुई, जबकि आने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं क्योंकि पार्किंग बे सीमित थे और हवाई क्षेत्र में भी भीड़ बढ़ गई थी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एएआई) ने कहा कि यह एक तकनीकी समस्याथी, लेकिन किसी भी उड़ान की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।जो विमान हवा में थे, वे सामान्य रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे। दिक्कत केवल उड़ान से पहले के संदेश और योजना प्रक्रिया में आई थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर आई इस खराबी से बचा जा सकता था अगर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने समय पर अपने सिस्टम को अपग्रेड किया होता। दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड आॅफ इंडिया ने जुलाई में चेतावनी दी थी कि ‘वर्तमान सिस्टम, खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट धीमेपन और तकनीकी रुकावटों से जूझ रहे हैं, जिससे कामकाज की क्षमता और सुरक्षा पर असर पड़ रहा है।’

Related Articles

Back to top button