थामा में रश्मिका ने की 12 घंटे की शूटिंग शिफ्ट:फिल्म के डायरेक्टर बोले- एक्ट्रेस ने कभी नहीं कहा कि वो थक गई हैं

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ह्यथामाह्ण इन दिनों बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 12 दिनों में भारत में कुल 116 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने हाल ही में बताया कि रश्मिका ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना किसी शिकायत के लगातार 12 घंटे तक काम किया।
काम के घंटों पर बात करते हुए आदित्य सरपोतदार ने कहा, “कभी-कभी ऐसा माना जाता है कि हर कोई 24 घंटे काम करेगा, लेकिन ये फिजिकली और मेंटली ठीक नहीं है। मेरा मानना है कि शूटिंग के दौरान 12 घंटे की शिफ्ट सही और प्रैक्टिकल है। इससे ज्यादा काम करना गलत है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को दो शेड्यूल के बीच घर जाने का भी समय नहीं मिलता, जो बिल्कुल सही नहीं है।”
आदित्य ने आगे कहा कि दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को भी लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, “एक एक्टर के तौर पर कैमरे पर अच्छा दिखना जरूरी होता है। हमें समझना चाहिए कि यह मांग कहां से आई और क्यों की जा रही है। दीपिका ने इस बात की शुरूआत की है, तो जरूरी है कि हम उसके पीछे की वजह समझें, बिना सोचे-समझे बयान देना ठीक नहीं है।”
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने यह भी कहा, “अगर आप एक एक्टर हैं और आपको लगता है कि आप 12 घंटे तक फुल एनर्जी के साथ काम कर सकते हैं, अच्छा दिख सकते हैं और 100 प्रतिशत दे सकते हैं, तो क्यों नहीं? लेकिन अगर आपको लगता है कि 8 घंटे आपके लिए सही हैं और उससे ज्यादा आप नहीं कर पाते, तो वो भी ठीक है। आखिर में यह हर किसी की पर्सनल चॉइस होती है।”
आदित्य ने उदाहरण देते हुए कहा, “जब परेश रावल इस फिल्म (थामा) से जुड़े थे, तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने कहा कि वो फिल्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी। तब हमने कहा, ह्यसर, हम आपका काम कम समय में पूरा कर देंगे। कलाकारों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।”
रश्मिका के बारे में आदित्य ने कहा, “रश्मिका रोज 12 घंटे काम करती थीं। उसने कभी नहीं कहा कि वो थक गई है।” उन्होंने आगे कहा, “शायद वो अपने करियर के ऐसे दौर में हैं जब वो ऐसा कर सकती हैं, लेकिन यह नियम सभी पर लागू नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि एक्टर और डायरेक्टर तभी साथ काम करें जब दोनों किसी बात पर सहमत हों।”
हाल ही में दिए इंटरव्यू में जब रश्मिका से तय काम के घंटे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, लेकिन सच कहूं तो ये बिल्कुल सही नहीं है। ये तरीका लंबे समय तक नहीं चल सकता, इसलिए ऐसा मत करो। जो तुम्हारे लिए आरामदायक हो, वही करो। अपने 8 या 9-10 घंटे की नींद जरूर लो क्योंकि यकीन मानो, यही आगे चलकर तुम्हें बचाएगी। हाल ही में मैंने काम के घंटों पर कई चचार्एं देखी हैं। मैंने दोनों तरह से काम किया है और मैं कह सकती हूं कि जरूरत से ज्यादा काम करना फायदेमंद नहीं है।”




