मथुरा

शराबियों ने पुलिस के साथ की हाथापाई, मथुरा के सिविल लाइन इलाके में हुई घटना

मथुरा । मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित सिविल लाइन इलाके में रविवार रात एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया। अंडे की ठेले पर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि उसने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की।
इस घटना का वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे सिविल लाइन रोड पर नशे में धुत एक युवक अंडे के ठेले पर पहुंचा और ठेले वाले से झगड़ने लगा। विवाद बढ़ने पर युवक ने ठेली पलट दी और गाली-गलौज की।
जब एक राहगीर ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो दबंग ने उसे भी धक्का दे दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाना सदर बाजार पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मियों से भी उलझना शुरू कर दिया।
बताया गया कि उसे काबू करने में चार पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शराबी युवक को काबू में कर थाने ले गई।
वायरल वीडियो में युवक पुलिस से उलझता और राहगीरों पर हमला करता साफ दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि ऐसे नशे में धुत लोग रोजाना शाम को यहां उत्पात मचाते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button