महिला विश्व कप विजेता टीम को सूरत के उद्योगपति का तोहफा, डायमंड ज्वेलरी और सोलर पैनल देने का एलान

नई दिल्ली । भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार रात डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस बड़ी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकीया ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की।
विजय की खुशी में देश के उद्योगपति भी पीछे नहीं रहें। इस बीच सूरत के उद्योगपति और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने खिलाड़ियों के सम्मान में अनोखी पहल की है। ढोलकिया ने विश्व कप विजेता टीम को डायमंड ज्वेलरी और सोलर पैनल उपहार में देने की घोषणा की है। ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत से पहले ढोलकिया ने बीसीसीआई के मानद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को पत्र लिखकर विजेता टीम को सम्मानित करने की अपनी इच्छा जताई थी। पत्र में उन्होंने कहा कि वे भारतीय टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और दृढ़ता के प्रतीक के रूप में हैंडक्राफ्टेड नेचुरल डायमंड ज्वेलरी भेंट करना चाहते हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि वे खिलाड़ियों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करवाना चाहते हैं, ताकि उनके शब्दों में जिस रोशनी से उन्होंने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है, वह उनके जीवन में भी स्थायी रूप से चमकती रहे।
ढोलकिया ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला क्रिकेटरों ने अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि यह हार्दिक भाव उनके इस साझा विश्वास को दशार्ता है कि सच्ची सफलता से लोगों और पृथ्वी दोनों का उत्थान होना चाहिए।




