विश्व विजेता बनीं बेटियां: भारतीय महिला टीम की खिताबी जीत पर गदगद हुईं मिताली राज, बधाई देते समय भावुक हुईं

नवी मुंबई । भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज वनडे विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत पर गदगद हो गई हैं। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने वो उपलब्धि हासिल कर ली, जो अब तक महिला क्रिकेट में भारत के लिए कोई नहीं कर सका था। भारत के लिए ये जीत कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मिताली टीम को बधाई देते वक्त भावुक हो गईं।
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।
भारतीय टीम तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। भारतीय टीम इससे पहले मिताली राज की अगुआई में 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी थी। साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में आॅस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया था, जबकि 2017 में इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर रोमांचक फाइनल में भारत पर नौ रन से जीत दर्ज की की थी। भारतीय टीम दो बार खिताब के करीब आकर इससे चूक गई थी, लेकिन अब वह आखिरी बाधा पार करने में सफल रही।
भारत को मिली खिताबी जीत के बाद मिताली राज ने कहा, मैं बस इन सभी खिलाड़ियों को गले लगाना चाहती हूं। इन्होंने इस विश्व कप में जिस तरह से वापसी की वो शानदार था। मैं इस जीत पर काफी खुश और भावुक हूं कि आखिरकार भारत विश्व कप जीतने में सफल रहा है। ये ऐसी चीज थी जिसका सभी को वर्षों से इंतजार था और आखिरकार हम ये दिन देख सके।




