मथुरा

बांके बिहारी प्रबंधन ने की गोस्वामियों के साथ मीटिंग:भीड़ प्रबंधन और बेहतर व्यवस्था पर किया मंथन

मथुरा । बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश अशोक कुमार और सदस्य रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने मंदिर के गोस्वामियों के साथ मीटिंग की। कमेटी के लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन स्थित आॅफिस पर आयोजित मीटिंग में सुझावों का आदान प्रदान किया गया।
वृंदावन में बढ़ती भीड़ को लेकर मंदिर के रजत गोस्वामी ने सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। रजत गोस्वामी ने कहा वृंदावन में बेतहाशा ए रिक्शा जाम का कारण बन रहे हैं। यात्रियों को रुकने के लिए बनाया गया पर्यटक सुविधा केंद्र छोटा पड़ गया,शासन ने घरों में होम स्टे की अनुमति दे दी। इसका असर व्यवस्थाओं पर पड़ने लगा।
रजत गोस्वामी ने बताया कि बढ़ती भीड़ के कारण कचरा बढ़ा,इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई पर असर पड़ा,पेयजल सप्लाई कम हुई। भूमिगत जलस्तर में गिरावट हुई। शहर की सड़कें ट्रैफिक से जाम होने लगी। परिक्रमा मार्ग में अनियंत्रित तरीके से पानी के टैंकर दौड़ रहे हैं।
बैठक में शामिल गोस्वामियों ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का वृंदावन के प्राचीन मंदिरों के साथ रजिस्ट्रेशन हो। जिससे श्रद्धालु एक जगह न रुककर अन्य मंदिरों के भी दर्शन कर सके। इसके अलावा उनके यजमानों को आने दिया जाए। सेवायत के साथ एक उनके निजी कर्मी को परम्परागत ड्रेस में आने की अनुमति दी जाए। गोस्वामियों के बैठने के लिए बंद किए गए 3 कमरों में से 2 को खोल दिया जाए।

Related Articles

Back to top button