‘द ताज स्टोरी’ पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का निशाना

आगरा । परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। अब सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिल्म के विषय पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि इस फिल्म के बहाने बीजेपी जानबूझकर समाज में विद्धेष फैलाना चाहती है। हमारे देश में बीजेपी और उनके नेताओ के हिसाब से फिल्में बनाई जा रही हैं।
सपा सांसद ने कहा-ये कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले भी बीजेपी के नेता ताजमहल को तेजोमहालय बता चुके हैं। इतिहास को झुठलाना…सत्यों के विपरीत बात करना…इनकी पुरानी आदत है। सबसे पहला सवाल ये है कि इस देश में वही पढ़ाया जा रहा है…वही दिखाया जा रहा है, जो भाजपा को अच्छा लगता है।
ये उनके एजेंठे का एक हिस्सा है। ये पूरी दुनिया जानती है कि ताजमहल मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था। ये एक इतिहासिक तथ्य है। मुझे फक्र है इस बात का कि जब भी मुझे दुनिया के किसी देश में जाने का मौका मिला, वहां के लोग सबसे अधिक आकर्षण ताजमहल को लेकर दिखाई देता है।
आज फिल्में वहीं बन रही हैं, जो बीजेपी के लोगों को शूट करती हैं। सत्यता से इनका कोई संबंध नहीं है। जो लोग आका हैं, इस देश में और इस प्रदेश में और जो सरकार संचालित कर रहे हैं, फिल्म बनाने वाले ये जानते हैं कि इन्हें कौन सी फिल्म अच्छी लगेगी। बीजेपी और उनके नेताओं के हिसाब से हमारे देश में फिल्में बनाई जा रही हैं।
दिग्गज एक्टर परेश रावल की नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होनें कैप्शन में लिखा, ताजमहल, मुगल वास्तुकला या भारतीय वास्तुकला? जब इंसाफ के पलड़े 400 साल पुराने इतिहास के खिलाफ झुक जाते हैं।
 
				

