आगरा

श्री टॉकीज पहुंचे एक्टर हर्षवर्धन राणे:बेकाबू हुए एक्साइटेड फैंस

आगरा । आगरा में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के प्रमोशन ने शुक्रवार को जबरदस्त हलचल मचा दी। आज हर्षवर्धन राणे जब श्री टॉकीज पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस हॉल के बाहर जमा हो गए। जैसे ही एक्टर वहां पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया इस दौरान उन्हें धक्का भी लगा। फैंस में एक्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
हर्षवर्धन ने मीडिया से मुस्कराते हुए कहा- ह्लमैं पहले लोगों से कह रहा था कि मेरी फिल्म की टिकट खरीदो, लेकिन अब आगरा आकर कहना चाहता हूं कि शुक्रिया, आपने न सिर्फ टिकट खरीदी बल्कि मुझे इतना प्यार दिया।ह्व उन्होंने आगे कहा कि ह्लहमने एमपी और यूपी में प्रमोशन की शुरूआत आगरा से की है और आगरा के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं खुद एमपी से हूं, इसलिए धन्यवाद कि आपने एक एमपी के लड़के को इतना स्नेह दिया।
श्री टॉकीज के बाहर हर्षवर्धन के जाने के बाद भी फैंस की भीड़ देर तक लगी रही। सैकड़ों लोग फिल्म का पहला शो (9:45 एएम) देखने पहुंचे थे, ताकि अभिनेता से मिलने का मौका मिल सके। फिल्म खत्म होने के बाद जब हर्षवर्धन खुद हॉल के अंदर पहुंचे, तो दर्शक उत्साह से झूम उठे। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ खूब सेल्फी लीं और सबका आभार जताया।
सिक्योरिटी ने भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी थी। लेकिन एक्टर को देख फैंस बैकाबू हो गए। एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों ने एक नहीं फिल्म के दो शो की टिकट खरीदी। आयोजकों ने बताया कि आगरा में इस प्रमोशन को मिली प्रतिक्रिया उम्मीद से कहीं ज्यादा रही- शहर ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड के प्रति यहां का प्यार किसी से कम नहीं है।

Related Articles

Back to top button