मथुरा

बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की सातवीं बैठक:मंदिर तोषखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट मांगी

मथुरा । बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की 7वीं बैठक कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन स्थित कमेटी के कार्यालय में की गई। बैठक में तोशाखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट के अलावा मंदिर में प्रतिदिन होने वाले खर्चे के भुगतान की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा दर्शनों की लाइव स्ट्रीमिंग, निजी बैंकों में जमा धनराशि को सार्वजनिक बैंकों में जमा करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बुधवार की देर शाम हुई बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 3 घंटे तक चली। इस मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष के अलावा सदस्य और रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार, सिविल जज श्री मति शिप्रा दुबे, ऊट चंद्र प्रकाश सिंह, ररढ श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह, गोस्वामी सदस्य दिनेश गोस्वामी,विजय कृष्ण गोस्वामी, शैलेन्द्र गोस्वामी और श्री वर्धन गोस्वामी मौजूद रहे।
बैठक में मंदिर परिसर में मौजूद तहखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट,अर्ध निर्मित हॉल में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट,बांके बिहारी जी के भोग प्रसाद आदि के लिए हलवाई तय किए जाने,प्रतिदिन होने वाले व्यय के भुगतान की प्रक्रिया,आर्किटेक्ट की नियुक्ति हेतु आए आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आए चार आवेदनों पर चर्चा,जमा खातों की धनराशि को ट ड ऊ के अंतर्गत जमा कराना और निजी बैंकों में जमा धनराशि को सार्वजनिक बैंकों में जमा कराने पर चर्चा की गई।
बैठक में कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए एक समिति बनाने पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इसके लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई है। जिसमें विकास प्राधिकरण के सचिव,नगर आयुक्त,नगर निगम वृंदावन जोन के अपर आयुक्त,ट्रेजरार के अलावा मंदिर के पुजारी और कमेटी के सदस्य विजय कृष्ण गोस्वामी को रखा गया है। हालांकि इस बारे में कमेटी के किसी भी सदस्य ने कुछ भी जानकारी नहीं दी।

Related Articles

Back to top button