अंडरवर्ल्ड के सामने कभी नहीं झुके धर्मेंद्र:सत्यजीत पुरी बोले- उन्होंने डटकर सामना किया

एक्टर-निर्देशक सत्यजीत पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड के सबसे अधिक प्रभाव के समय भी डटकर उसका सामना किया और फिर किसी ने उनसे दोबारा भिड़ने की हिम्मत नहीं की।
फ्राइडे टॉकीज के साथ इंटरव्यू में सत्यजीत पुरी बताया, उस समय अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था। उस वक्त अगर किसी एक्टर को अंडरवर्ल्ड कॉल करता था तो वो डर जाता था। लेकिन धर्म जी और उनका परिवार कभी नहीं डरा। वह तो अंडरवर्ल्ड से कहते थे कि अगर तुम आओगे तो पूरा साहनेवाल पंजाब से आ जाएगा। आपके पास 10 लोग हैं, लेकिन मेरे पास एक पूरी फौज है। बस एक शब्द मेरे कहने से पंजाब से ट्रक-ट्रक लोग लड़ने के लिए आ जाएंगे। मुझसे पंगा मत लेना। और उन्होंने सच में कभी पंगा नहीं लिया।
सत्यजीत ने आगे बताया कि धर्मेंद्र हमलावरों से पल भर में ही निपट लेते थे। उन्होंने कहा, एक बार एक फैन ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला किया लेकिन उन्होंने उस स्थित को एक मिनट में संभाल लिया। आज के एक्टर्स अपने साथ 6 बंदूकधारी बॉडीगार्ड्स के साथ घूमते हैं लेकिन उन दिनों धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे एक्टर्स खुलेआम घूमते थे।
बता दें, धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। इसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमारी और अनुभा फतेहपुरिया भी नजर आए थे।
इसके अलावा एक्टर करण जौहर की 2023 की रोमांटिक ड्रामा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी नजर आए थे।



