मथुरा

मथुरा में आॅटो-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत:सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

मथुरा । मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोसी-नंदगांव रोड पर जाव गेट के पास श्रद्धालुओं से भरा एक आॅटो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर कोसीकला थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकला भेजा गया।
चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा मोर्चरी भेजा गया है। मृतक की पहचान ललितपुर जिले के डोंगरी कलां निवासी बल्लों पुत्र जुगल (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
घायलों में कमलकिशोर (38) पुत्र पूणार्नंद, निवासी चम्पावत, उत्तराखंड (वर्तमान पता आर्य नगर, कोसी); कुसुम (59) पत्नी धरमु, निवासी इमलिया कलां, ललितपुर; शिवलाल (49) पुत्र रामलाल, निवासी कटेसरा, पलवल (हरियाणा); ईश्वरी (60) पत्नी अजय कुमार, निवासी कानपुर; शकुंतला (45) पत्नी शिवलाल, निवासी कटेसरा, पलवल; किशन सिंह (75) पुत्र शोभाराम, निवासी बंदगढ़ी, कोसीकलां; और शरद वाजपेयी पुत्र कमलेशचंद, निवासी कानपुर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, शिवलाल, ईश्वरी, शकुंतला और किशन सिंह को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button