राजनीतिक

‘कांग्रेस की सरकार में आतंकियों को बिरयानी खिलाते थे, अब आॅपरेशन सिंदूर’ विपक्ष पर गरजे शाह

सीवान । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के कैलगढ़ हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुँचे। सभा में उन्होंने एनडीए समर्थक जदयू के प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल समेत जिले की आठों विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की।
अमित शाह ने मंच से विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब सोनियाझ्रमनमोहन की सरकार थी तब आतंकियों को बिरयानी खिलाया जाता था, जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार में आॅपरेशन सिंदूर जैसा कड़ा कदम उठाया गया। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज करार देते हुए कहा कि उस दौर में सीवान में हत्याओं और हिंसा का दौर चला और जमीन लहूलुहान हो गई, लेकिन वहां की जनता झुकी नहीं। अमित शाह ने शहाबुद्दीन परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि शहाबुद्दीन की विचारधारा को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए कहा कि राहुल यह कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दिया जाए, भाजपा का संकल्प है कि एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर देश से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू पुत्र और कुछ स्थानीय घटनाओं ने एनडीए के खिलाफ सेंध लगाने की कोशिश की, इसलिए जनता को फिर से जवाब देना होगा।
अमित शाह ने अंत में कहा कि नरेंद्र मोदी जनता के लिए काम करते हैं और पूरे बिहार से राजद का ह्लसफायाह्व होना भाजपा का उद्देश्य है। उन्होंने सिवान में अपने दौरे की अहमियत बताते हुए लोगों से मतदान कर एनडीए को मजबूत करने की अपील की

Related Articles

Back to top button