भाजपा ने पहली सूची में नौ महिलाओं की दी जगह, सम्राट-मंगल और रामकृपाल को मिला टिकट

पटना । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 71 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि ‘अमर उजाला’ ने जिन नामों की सूची सबसे पहले सामने लाया था, उनमें से लगभग 98 फीसदी नाम इस लिस्ट में हैं।भाजपा ने पहली सूची में 9 महिलाओं को टिकट दिया है। इनमें परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह शामिल हैं।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार कुम्हरार, पटना साहिब और दानापुर विधानसभा के प्रत्याशी को बदल दिया है। कुम्हरार से निवर्तमान विधायक अरुण सिन्हा की जगह संजय गुप्ता, पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया है।
वहीं भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता वह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार ऋषि, नितिन नवीन और वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल को भी टिकट दिया है। सम्राट चौधरी और मंगल पांडे विधान परिषद सदस्य हैं इस बार भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का निर्देश दिया है। सम्राट चौधरी को तारापुर विधानसभा और मंगल पांडे को सीवान से टिकट दिया गया है।
इधर, टिकट कटने के सवाल पर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। नई पीढ़ी का स्वागत और अभिनंदन हैa। पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातर सात बार विजयी बनाया है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। सबका आभार।