नगर निगम की गाड़ी का ब्रेक फेल, बाइक सवार घायल:आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा

आगरा। आगरा में नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भूपेंद्र चाहर के कमर में चोट आ गई। हादसा उस वक्त हुआ जब निगम की गाड़ी सूरसदन की ओर जा रही थी। हरि पर्वत चौराहे पर रेड लाइट पर निगम की गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। इससे गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया, सामने खड़ी बाइक में जा घुसी।
मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी को पकड़ लिया है। निगम वाहन चालक ने बताया- वह कचरा लेकर जा रहे थे। रेड लाइट पर ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक नहीं लगे। जिसकी वजह से सामने खड़ी बाइक में जा टकराई।
भूपेंद्र चाहर ने बताया-वह ग्वालियर रोड पर रहते है। एमडीके प्लस कंपनी में जॉब करते है। वो सुबह आॅफिस जा रहे थे, रेड लाइट होने पर हरि पर्वत चौराहे पर बाइक को रोक के खड़े थे। पीछे से नगर निगम की गाड़ी आ रही थी। उसने पीछे से टक्कर मार दी।
इससे मेरे कमर में चोट आ गई है। टक्कर के बाद में उठ नहीं पाया, चौराहे पर खड़ी पुलिस ने उठाया। ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम वाहन चालक से लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन वो नहीं दिखा सके। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।