भाजपा विधायक का बेटा बोला-सेठजी सारी चर्बी उतर जाएगी:पेट्रोल पंप संचालक पर गाड़ी खाली करवाने के लिए बनाया दबाव

आगरा । ‘आप भी यहीं हो, मैं भी यहीं हूं। साल में 365 दिन होते हैं। एक दिन घूरे का भी फिरता है। जितनी पेट्रोल तुम कम तोल रहे हो न। डीएसओ को बुलवाकर इसकी जांच कराऊंगा। जितनी तुम्हें चर्बी चढ़ रही है न, वह सब उतर जाएगी।’
ये बिगड़े बोल हैं, आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी के। उन्होंने एक पेट्रोल पंप संचालक पर गाड़ी खाली करवाने के लिए खूब दबाव बनाया। इस दौरान वैश्य समुदाय के लिए बहुत भद्दे-भद्दे शब्दों का प्रयोग किया। इसका वीडियो वायरल है। इसमें रामेश्वर चौधरी यहां तक कह रहे हैं कि, मैं बनिया जाति को अच्छी तरह से जानता हूं। सबसे अधिक डिफॉल्टर बनिया ही होते हैं।
मामला 24 सितंबर का है। आगरा के संजय प्लेस निवासी अनुराग अग्रवाल का अछनेरा के रायभा में पेट्रोल पंप है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की रात को उनके पेट्रोल पंप पर पुलराज ट्रेडर्स के माध्यम से एक टैंकर मथुरा रिफाइनरी से डीजल और पेट्रोल लेकर पहुंचा था। रिकॉर्ड के अनुसार, टैंकर में 9 हजार लीटर डीजल और 3 हजार लीटर पेट्रोल था।
चेकिंग के दौरान पंप के कर्मचारियों को मात्रा अधिक लगी। उन्होंने इंडियन आॅयल कापोर्रेशन में सूचना दे दी। कॉपोर्रेशन की टीम ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की तो उसमें डीजल-पेट्रोल की मात्रा अधिक होने की पुष्टि हुई। पेट्रोल पंप मालिक ने टैंकर खाली कराने से इनकार कर दिया।
अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, टैंकर पेट्रोल पंप पर आने के दूसरे दिन ही मेरे मोबाइल फोन पर फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने कॉल की। विधायक पुत्र ने पेट्रोल की गाड़ी खाली करने का दबाव बनाया। अनुराग अग्रवाल ने उन्हें बताया कि उन्होंने पेट्रोलियम कंपनी को मामले से सूचित कर दिया है। वहां से जैसे आदेश होगा, वे वैसा करेंगे।
बहुत दबाव बनाने पर जब अनुराग अग्रवाल ने बिना कंपनी के अनुमति के माल उतारने से बिलकुल मना किया। इस पर विधायक के बेटे को गुस्सा आ गया। उन्होंने जातिगत टिप्पणी शुरू कर दीं। इसका आॅडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।