जीवन की हर समस्या होगी हल, बस रविवार के दिन आजमा लें ये आसान उपाय

रविवार 5 अक्टूबर को रवि योग और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। रविवार के दिन को विष्णु भगवान की पूजा के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय है, जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं रविवार को किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।
दाम्पत्य संबंधों में मजबूती
अगर आप दाम्पत्य संबंधों में मजबूती लाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको आम के दो फल लेकर, उन पर एक साथ मौली लपेटनी चाहिए और उन्हें विष्णु भगवान के चरणों में अर्पित करना चाहिए। साथ ही भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों में मजबूती आएगी।
व्यवसायिक लाभ और वित्तीय स्थिति सुधारें
अगर आप अपनी व्यवसायिक यात्रा से अर्थ लाभ पाना चाहते हैं, अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन एक केसर की डिब्बी लेकर, उसे भगवान विष्णु के चरणों से लगाकर अपने पास रख लें और जब कभी आप किसी व्यवसायिक यात्रा से बाहर जायें, तो उस केसर से अपने माथे पर तिलक लगाकर जाए।
वहीं, अगर आप केसर ना ले सकें, तो आप एक डिब्बी में सुखी हल्दी ले लें। रविवार के दिन ऐसा करने से आपको व्यवसायिक यात्राओं से अर्थ लाभ जरूर मिलेगा। लिहाजा आपकी फाइनेंशियल कंडिशन बेहतर होगी।
बच्चों की सफलता सुनिश्चित करें
अगर आप अपने बच्चों के कार्यों की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन थोड़ी सी मसूर की दाल लें और साथ ही एक रुपये का सिक्का लें। अब मसूर की दाल को सिक्के समेत एक सफेद रंग के कपड़े में बांध दें और उसको बच्चे के हाथ से स्पर्श कराएं। इस प्रकार बच्चे के हाथ से उस पोटली को स्पर्श कराने के बाद उसे किसी सफाई कर्मचारी को गिफ्ट कर दें।
काम में कुशलता हासिल करें
अगर आप अपने काम में कुशलता हासिल करना चाहते हैं, तो रविवार को आपको अपने गुरु, कुल पुरोहित या फिर किसी मन्दिर के पुजारी का आशीर्वाद लेना चाहिए और उन्हें पीले रंग की कोई वस्तु भेंट करनी चाहिए।
आंख संबंधी परेशानियों से बचें
अगर आप किसी भी तरह की आंख संबंधी परेशानी से बचे रहना चाहते हैं, तो रविवार के दिन स्नान आदि के बाद आपको सूर्यदेव को प्रणाम करके आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आप आंख संबंधी परेशानियों से बचे रहेंगे और अगर आपको पहले से किसी प्रकार की आंख संबंधी परेशानी है, तो उससे भी जल्द ही राहत मिलेगी।
आर्थिक तरक्की को निरंतर बनाएं
अगर आप अपनी आर्थिक तरक्की की गति को भविष्य में निरंतर बनाए रखना चाहते हैं, तो रविवार के दिन हल्दी की पांच साबुत गाठें और एक रुपये का सिक्का लेकर, एक पीले रंग के कपड़े में रखकर बांध दें। फिर उस कपड़े को अपने घर के मन्दिर में रखें और अपने गुरु या अपने ईष्ट देव का ध्यान करते हुए एक घी का दीपक जलाएं।
जब दीपक जलते- जलते अपने आप बुझ जाए, तब उस हल्दी और एक रुपये का सिक्का बंधे पीले रंग के कपड़े को मन्दिर से उठाकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख लें। इससे आपकी आर्थिक तरक्की की गति भविष्य में भी निरंतर बनी रहेगी।
दाम्पत्य जीवन में खुशियां लाएं
अगर आपके दाम्पत्य जीवन से खुशियां कहीं गुम हो गई हैं, तो उन खुशियों को जीवन में फिर से वापस लाने के लिये इस दिन रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को एक पानी भरे गिलास या लोटे में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित कर दें । रविवार के दिन यह उपाय करने से आपके दाम्पत्य जीवन में फिर से खुशियां आएंगी।
निगेटिव सिचुएशन से बचें
अगर आप जीवन में निगेटिव सिचुएशन से बचे रहना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको भगवान विष्णु की पूजा के समय पांच गोमती चक्र लेकर भगवान के सामने रखने चाहिए और उनकी विधि – विधान पूर्वक धूप – दीप आदि से पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन गोमती चक्र को उठाकर, एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। दिन ऐसा करने से आप जीवन में निगेटिव सिचुएशन से बचे रहेंगे।
तरक्की और पहचान बनाएं
अगर आप तरक्की की नई बुलंदियों को छूना चाहते हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने हाथों से पंचामृत तैयार करना चाहिए। पंचामृत तैयार करने के लिये दूध, दही, शहद, गंगाजल और थोड़ी – सी शक्कर लेनी चाहिए और उन्हें आपस में मिलाकर पंचामृत तैयार करना चाहिए। अब इस पंचामृत से भगवान को भोग लगाइए और अपनी तरक्की के लिये प्रार्थना करिए। ऐसा करने से आप जल्द ही तरक्की की नई बुलंदियों को छूएंगे और अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे।
क्रिएटिविटी बढ़ाएं
अगर आप अपनी क्रिएटिविटी में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको शंख में थोड़ा सा गंगाजल डालकर श्री विष्णु को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी क्रिएटिविटी में बढ़ोतरी होगी।
मित्रों की संख्या बढ़ाएं
अगर आप अपने मित्रों की गिनती में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको श्री विष्णु के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए और किसी मन्दिर के पुजारी को यथाशक्ति कुछ भेंट करना चाहिए ऐसा करने से आपके मित्रों की संख्या में निश्चय ही बढ़ोतरी होगी।
सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे
अगर आप लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको आम के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए और उसकी जड़ में पानी डालना चाहिए। अगर आपको आम का पेड़ न मिल पाए, तो आम के फल को प्रणाम कीजिए। ऐसा करने से आप लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे।