आगरा

आगरा के व्यापारी से छत्तीसगढ़ में 1.50 करोड़ की लूट:फ्लैट में हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी ले गए

आगरा/ रायपुर। आगरा के सरार्फा कारोबारी राहुल गोयल से छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की लूट हुई। बदमाश व्यापारी को गन पॉइंट पर लेकर 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए। साथ ही वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे।
शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश गन लेकर रायपुर के सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सरार्फा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन सटा दी।
इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी की ऊश्फ भी ले गए। कारोबारी को शनिवार सुबह करीब 11 बजे होश आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
रायपुर के सरार्फा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राहुल गोयल आगरा के रहने वाले हैं। यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इससे सरार्फा कारोबारियों में डर का माहौल है।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के पैर-हाथ बांधे गए थे। फ्लैट से बदमाश करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button