राहुल गांधी का आरएसएस-भाजपा पर वार, कहा- कमजोरों को दबाना, ताकतवर से डरना ही उनकी विचारधारा

कोलंबिया । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस और भाजपा की विचारधारा को ‘कायरता’ पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि यह सोच कमजोरों को दबाने और ताकतवरों से बचकर भागने पर टिकी है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के 2023 के बयान का जिक्र करते हुए कहा- ‘विदेश मंत्री ने कहा था कि चीन हमसे बहुत ताकतवर है, इसलिए उससे लड़ाई कैसे करें। यही आरएसएस-भाजपा की सोच है- जो ताकतवर हो, उससे डरकर भागो, और जो कमजोर हो, उसे दबाओ।’
राहुल गांधी ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की किताब से एक घटना का जिक्र करते हुए कहा- ‘सावरकर ने लिखा है कि एक बार उन्होंने और उनके दोस्तों ने मिलकर एक मुसलमान शख्स को पीटा और उस दिन वे बहुत खुश हुए। अगर पांच लोग मिलकर एक अकेले इंसान को मारते हैं और इसे जीत मानते हैं, तो यह कायरता है। यही आरएसएस की विचारधारा है- कमजोरों को पीटना।’
लोकतंत्र पर हमला सबसे बड़ी चुनौती
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र पर हो रहा हमला है। उन्होंने कहा- ‘भारत में कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं। लोकतंत्र इन सबको जगह देता है, लेकिन आज लोकतांत्रिक ढांचा ही हमले में है। यही सबसे बड़ा खतरा है।’
भारत की ताकत और खामियां
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की ताकतों पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि देश में इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में बहुत क्षमता है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि ‘भारत की संरचना में खामियां हैं, जिन्हें सुधारना जरूरी है।’