नोएडा से कानपुर जा रही बस मथुरा में पलटी: ड्राइवर को नींद आने पर डिवाइडर से टकराकर पलटी

मथुरा । मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से कानपुर जा रही बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ।
मंगलवार की देर रात प्राइवेट बस संख्या वढ 78 ऊळ 8635 नोएडा से कानपुर जा रही थी। इसमें 40 लोग सवार थे। बस रात करीब 2 बजे थाना बलदेव क्षेत्र मिल माइल स्टोन 131 को पार कर आगे बढ़ी, तभी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में सवार 40 में से 13 यात्री घायल हो गए।
रात 2:10 पर बलदेव पुलिस को ढफश् के जरिए हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बलदेव थाना पुलिस मौके के लिए निकल पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्रियों को निकाला। जिसके बाद उन सभी को एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंस के जरिए एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया।
हादसे में बस में सवार औरया के रहने वाली मीरा देवी, सुशीला, मदन सिंह, जालौन के रहने वाले साहिल खान, यूनुस और अमन, उन्नाव की रहने वाली मानसी, कानपुर देहात की रहने वाली आराधना, कानपुर नगर के रहने वाले आदिल, कुमीर्दा, फतेहपुर के रहने वाले प्रमोद यादव।
कानपुर नगर के रहने वाले अरविंद सिंह और सारून घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद अन्य 23 यात्रियों को अलग-अलग वाहन से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया।