प्रेमानंद के श्रीजी मंदिर पहुंचने की अफवाह:7 घंटे रास्ते पर 15 हजार लोग खड़े रहे

मथुरा । मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बाद गांव स्थित श्रीजी मंदिर पर प्रेमानंद महाराज के आगमन की सूचना पर रात से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात 2 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक हजारों लोग दर्शन को लेकर मंदिर परिसर और सड़क तक पहुंचते रहे। भक्तों में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोगों की बड़ी संख्या देखी गई।
मिली जानकारी के अनुसार तड़के लगभग 4 बजे प्रेमानंद महाराज के पहुंचने की खबर तेजी से फैली, जिस पर श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर में एकत्र हो गए। लेकिन कुछ समय बाद मंदिर में मौजूद संतों ने माइक से घोषणा की कि महाराज जी का आगमन नहीं हो पाएगा। यह सुनते ही भक्तों के चेहरे पर निराशा झलक उठी। इसके बावजूद मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
महाराज जी भले ही नहीं पहुंचे लेकिन उनके शिष्य समय पर बाद गांव स्थित श्रीजी मंदिर पहुंचे और भक्तों से संवाद किया। वहीं, इस अवसर पर सामाजिक और धार्मिक कार्य भी आयोजित हुए। ठाकुर चंदन सिंह वेद, राजेंद्र सिंह पार्षद और बीएसएफ जवानों ने मिलकर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान बीएसएफ के हिमांशु शेखर, गौरव व संतोष शर्मा समेत कई लोग सक्रिय रहे।
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते वाद गांव में पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया। भक्तों का कहना था कि महाराज जी का आगमन न होने से निराशा जरूर हुई, लेकिन उनके शिष्यों और संतों की उपस्थिति ने माहौल को आस्था और भक्ति से भर दिया।