जीवन शैली

चूड़ी पहनने से हाथों में निकल आते हैं दाने तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, मिलेगी राहत

नई दिल्ली । भारत में चूड़ी सुहागिन महिलाओं के 16 श्रृंगार में शामिल है। इसे पहनने से न सिर्फ उनकी खूबसूरती बढ़ जाती है, बल्कि इससे उनका लुक पूरी तरह बदल जाता है। लेकिन कई बार यह खुशी कष्ट में बदल जाती है जब हाथों पर चूड़ी पहनने से दाने, खुजली या एलर्जी हो जाती है। ये समस्या मुख्य रूप से चूड़ी में मौजूद कुछ रसायन, धातु या रंग की वजह से होती है। इसके अलावा, पसीना और धूल के कारण भी त्वचा में जलन हो सकती है।
अगर आपको भी ऐसा अनुभव होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ घरेलू और मेडिकल उपाय से इस समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है। यहां इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आपको इस दिक्कत से राहत मिल जाएगी।
कभी भी बाजार से चूड़ियां लेने के बाद उन्हें सीधा हाथों में न पहन लें। पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से साफ करें। कांच की चूड़ियों को तो आप धोकर भी पहन सकते हैं। नहीं तो सैनिटाइजर की मदद से अपनी चूड़ियों को पहले को पहले अच्छी तरह से साफ कर लें।
चूड़ियों को पहनने से पहले अपने हाथों को भी अच्छी तरह से साफ करें। अक्सर हाथों पर पहले से जमा गंदगी की वजह से दाने और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए अपने हाथों को साफ करें और तभी ही चूड़ियां पहनें।
यदि चूड़ियां पहनना पसंद है तो हाथों में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। रूखे हाथों पर सबसे ज्यादा दाने निकलने की समस्या होती है। चूड़ी पहनने के बावजूद बीच-बीच में किसी न किसी क्रीम का इस्तेमाल हाथों पर करते रहें।
यदि हाथों पर दाने हो गए हैं तो उसका इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए आप दानों से प्रभावित हाथों पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें। ये लगाने में भी आसान होता है और इसके कारण आपके हाथों के दाने जल्द ही ठीक भी हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल यदि आपके पास उपलब्ध नहीं है तो हल्दी का पेस्ट इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से भी हाथों पर आए दाने जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी हल्दी लेकर उसमें पानी मिक्स करना है। अब इसे अप्लाई करके कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

Related Articles

Back to top button